विश्व के प्रमुख पठार
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप विश्व के प्रमुख पठार की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vishv ke pramukh pathar in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Vishv ke pramukh pathar विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Major plateaus of the world की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Major plateaus of the world |
⦿ ग्रीनलैंड का पठार : अन्ध महासागर के उत्तरी भाग में लगभग 21,75,600 वर्ग किमी क्षेत्र में हिम से ढका विशाल पठार है । इसे ग्रीनलैंड का पठार कहा जाता है ।
⦿ कोलम्बिया का पठार : यह यू. एस. ए. के ओरगन , वाशिंगटन व इडाहो राज्यों के मध्य 4,62,500 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत रूप में फैला है ।
⦿ मैक्सिको का पठार : यह पठार पश्चिम सियारामाद्रे और पूर्वी सियारामाद्रे पर्वत-श्रेणियों मध्य स्थित है ।
⦿ तिब्बत का पठार : यह हिमालय के उत्तर और क्यूनलुन पर्वत के दक्षिण में 4,000 से 5,000 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित है ।
⦿ मंगोलिया का पठार : यह चीन के उत्तरी-मध्य भाग में मंगोलिया गणराज्य में स्थित है ।
⦿ ब्राजील का पठार : दक्षिणी अमेरिका के मध्य पूर्वी भाग में यह पठार त्रिभुजाकार रूप में स्थित है ।
⦿ बोलीविया का पठार : यह पठार 800 किमी लम्बा और 128 किमी चौड़ा तथा इसकी औसत ऊंचाई 3,110 मीटर है । यह बोलीविया के एण्डीज पर्वतमाला क्षेत्र में विस्तृत रूप में फैला है ।
⦿ अलास्का का पठार : इसका निर्माण यूकन और उसकी सहायक नदियों द्वारा हुई है अतः इसे यूकन का पठार भी कहा जाता है । कनाडा की ओर इसकी ऊंचाई लगभग 900 मीटर है ।
⦿ ग्रेट बेसिन का पठार : यह कोलम्बिया पठार के दक्षिण में कोलोरेडो और कोलम्बिया नदियों के मध्य 5,25,000 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है ।
⦿ कोलोरोडो का पठार : यह ग्रेट बेसिन के दक्षिण स्थित है तथा इसका विस्तार युटाह और एरिजोना राज्यों में पाया जाता है ।
⦿ दक्कन का पठार : यह पठार दक्षिण भारत में स्थित है । इसे तीन ओर से पर्वत-श्रेणियों ने घेर रखा है । इसके पूर्व में पूर्वी घाट , पश्चिम में पश्चिमी घाट तथा उत्तर में विंध्याचल एवं सतपुड़ा की श्रेणियाँ है ।
⦿ ईरान का पठार : इसे एशिया माइनर का पठार या ईरान का मध्यवर्ती पठार भी कहते है । इसकी औसत ऊंचाई 900-1,500 मीटर के मध्य है ।
⦿ अरब का पठार : यह दक्षिण-पश्चिम एशिया में स्थित है । इसके पूर्व में फारस की खाड़ी , पश्चिम में लाल सागर , उत्तर-पश्चिम में भूमध्य सागर और दक्षिण में अरब सागर स्थित है ।
⦿ अनातोलिया का पठार : यह टर्की के एन्टिक एवं टारस श्रेणियों के मध्य स्थित है । इसे टर्की का पठार भी कहते है । इसकी औसत ऊंचाई 800 मीटर है ।
⦿ अबीसीनिया का पठार : यह पठार पूर्वी अफ्रीका के इथियोपिया एवं सोमालिया के क्षेत्र में विस्तृत रूप से फैला है ।
⦿ मेडागास्कर का पठार : मेडागास्कर द्वीप अफ्रीका के दक्षिण-पूर्व हिन्द महासागर में स्थित है । इस द्वीप के मध्यवर्ती भाग पठारी है , जिसे मेडागास्कर या मालागासी का पठार कहा जाता है ।
⦿ ऑस्ट्रेलिया का पठार : ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग में ऑस्ट्रेलिया का पठार स्थित है । इसकी सामान्य ऊंचाई 180 से 600 मीटर के मध्य है । इस पठार का दक्षिणी भाग मरुस्थलीय है ।
⦿ चियापास का पठार : यह दक्षिणी मैक्सिको में प्रशान्त महासागर के तट पर स्थित है । इसके उत्तर में तबास्को , दक्षिणी-पश्चिम में तेहुआ-न्टेपेक की खाड़ी , पूर्व में ग्वाटेमाला और पश्चिम में ओकस्का और बेराक्रूज स्थित है ।
⦿ मेसेटा का पठार : स्पेन के आइबेरियन प्रायद्वीप पर मेसेटा का पठार स्थित है । इस पठार की औसत ऊंचाई 610 मीटर है ।
⦿ इण्डो-चीन का पठार : यह दक्षिणी एशिया के पूर्वी प्रायद्वीप पर स्थित है । इस भाग पर सालविन , सीकांग , मीकांग , मीनाम आदि नदियाँ प्रवाहित होती है ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ