विश्व के प्रमुख पठार

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप विश्व के प्रमुख पठार की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vishv ke pramukh pathar in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Vishv ke pramukh pathar विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Major plateaus of the world की जानकारी निम्नवत है ।

Vishv ke pramukh pathar,Major plateaus of the world,विश्व के प्रमुख पठार
Major plateaus of the world

⦿ ग्रीनलैंड का पठार : अन्ध महासागर के उत्तरी भाग में लगभग 21,75,600 वर्ग किमी क्षेत्र में हिम से ढका विशाल पठार है । इसे ग्रीनलैंड का पठार कहा जाता है ।

⦿ कोलम्बिया का पठार : यह यू. एस. ए. के ओरगन , वाशिंगटन व इडाहो राज्यों के मध्य 4,62,500 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत रूप में फैला है ।

⦿ मैक्सिको का पठार : यह पठार पश्चिम सियारामाद्रे और पूर्वी सियारामाद्रे पर्वत-श्रेणियों मध्य स्थित है ।

⦿ तिब्बत का पठार : यह हिमालय के उत्तर और क्यूनलुन पर्वत के दक्षिण में 4,000 से 5,000 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित है ।

⦿ मंगोलिया का पठार : यह चीन के उत्तरी-मध्य भाग में मंगोलिया गणराज्य में स्थित है ।

⦿ ब्राजील का पठार : दक्षिणी अमेरिका के मध्य पूर्वी भाग में यह पठार त्रिभुजाकार रूप में स्थित है ।

⦿ बोलीविया का पठार : यह पठार 800 किमी लम्बा और 128 किमी चौड़ा तथा इसकी औसत ऊंचाई 3,110  मीटर है । यह बोलीविया के एण्डीज पर्वतमाला क्षेत्र में विस्तृत रूप में फैला है ।

⦿ अलास्का का पठार : इसका निर्माण यूकन और उसकी सहायक नदियों द्वारा हुई है अतः इसे यूकन का पठार भी कहा जाता है । कनाडा की ओर इसकी ऊंचाई लगभग 900 मीटर है ।

⦿ ग्रेट बेसिन का पठार : यह कोलम्बिया पठार के दक्षिण में कोलोरेडो और कोलम्बिया नदियों के मध्य 5,25,000 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है ।

⦿ कोलोरोडो का पठार : यह ग्रेट बेसिन के दक्षिण स्थित है तथा इसका विस्तार युटाह और एरिजोना राज्यों में पाया जाता है ।

⦿ दक्कन का पठार : यह पठार दक्षिण भारत में स्थित है । इसे तीन ओर से पर्वत-श्रेणियों ने घेर रखा है । इसके पूर्व में पूर्वी घाट , पश्चिम में पश्चिमी घाट तथा उत्तर में विंध्याचल एवं सतपुड़ा की श्रेणियाँ है ।

⦿ ईरान का पठार : इसे एशिया माइनर का पठार या ईरान का मध्यवर्ती पठार भी कहते है । इसकी औसत ऊंचाई 900-1,500 मीटर के मध्य है ।

⦿ अरब का पठार : यह दक्षिण-पश्चिम एशिया में स्थित है । इसके पूर्व में फारस की खाड़ी , पश्चिम में लाल सागर , उत्तर-पश्चिम में भूमध्य सागर और दक्षिण में अरब सागर स्थित है ।

⦿ अनातोलिया का पठार : यह टर्की के एन्टिक एवं टारस श्रेणियों के मध्य स्थित है । इसे टर्की का पठार भी कहते है । इसकी औसत ऊंचाई 800 मीटर है ।

⦿ अबीसीनिया का पठार : यह पठार पूर्वी अफ्रीका के इथियोपिया एवं सोमालिया के क्षेत्र में विस्तृत रूप से फैला है ।

⦿ मेडागास्कर का पठार : मेडागास्कर द्वीप अफ्रीका के दक्षिण-पूर्व हिन्द महासागर में स्थित है । इस द्वीप के मध्यवर्ती भाग पठारी है , जिसे मेडागास्कर या मालागासी का पठार कहा जाता है ।

⦿ ऑस्ट्रेलिया का पठार : ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग में ऑस्ट्रेलिया का पठार स्थित है । इसकी सामान्य ऊंचाई 180 से 600 मीटर के मध्य है । इस पठार का दक्षिणी भाग मरुस्थलीय है ।

⦿ चियापास का पठार : यह दक्षिणी मैक्सिको में प्रशान्त महासागर के तट पर स्थित है । इसके उत्तर में तबास्को , दक्षिणी-पश्चिम में तेहुआ-न्टेपेक की खाड़ी , पूर्व में ग्वाटेमाला और पश्चिम में ओकस्का और बेराक्रूज स्थित है ।

⦿ मेसेटा का पठार : स्पेन के आइबेरियन प्रायद्वीप पर मेसेटा का पठार स्थित है । इस पठार की औसत ऊंचाई 610 मीटर है ।

⦿ इण्डो-चीन का पठार : यह दक्षिणी एशिया के पूर्वी प्रायद्वीप पर स्थित है । इस भाग पर सालविन , सीकांग , मीकांग , मीनाम आदि नदियाँ प्रवाहित होती है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।