भारत में सिंचाई
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत में सिंचाई की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat me sinchai in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसलिए आज हम Bharat me sinchai विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Irrigation in india की जानकारी निम्नवत है ।
⦿ भारत में सिंचाई परियोजनाओं को तीन भागों में विभाजित किया गया है । ये हैं— 1. वृहत् सिंचाई परियोजना 2. मध्यम सिंचाई परियोजनाएँ 3. लघु सिंचाई परियोजना ।
⦿ वृहत् सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत वे परियोजानाएँ सम्मिलित की जाती हैं, जिसके अन्तर्गत 10,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि हो ।
⦿ मध्यम सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत वे परियोजनाएँ सम्मिलित की जाती हैं, जिसके अन्तर्गत 2,000 से 10,000 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि हो ।
⦿ लघु सिंचाई परियोजना के अंतर्गत वे परियोजना सम्मिलित की जाती हैं, जिसके अंतर्गत 2,000 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि हो ।
⦿ वर्तमान समय में भारत की कुल सिंचित क्षेत्र का 37% बड़ी एवं मध्यम सिंचाई परियोजना के अधीन तथा 63% छोटी सिंचाई योजनाओं के अधीन हैं ।
⦿ विश्व का सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र चीन में ( 21% ) एवं भारत में ( 20.2% ) है ।
⦿ भारत में शुद्ध बोये गये क्षेत्र ( 1,360 लाख हेक्टेयर ) के लगभग 33% भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है । वर्तमान समय में कुआँ और नलकूप भारत में सिंचाई का प्रमुख साधन है ।
सिंचाई के साधन
साधन | सिंचित भाग |
---|---|
कुँआ व नलकूप | 55.9 % |
नहर | 31.4 % |
तालाब | 6.1 % |
अन्य स्रोत | 6.6 % |
⦿ देश में सर्वाधिक नलकूप व पम्पसेट तमिलनाडु ( 18% ) में पाये जाते हैं, महाराष्ट्र ( 15.6% ) का दूसरा स्थान है । केवल नलकूपों की सर्वाधिक सघनता वाला राज्य उत्तर प्रदेश है ।
⦿ प्रायद्वीपीय भारत में सिंचाई का प्रमुख साधन तालाब है । तालाब द्वारा सर्वाधिक सिंचाई तमिलनाडु राज्य में की जाती है ।
⦿ दमनगंगा सिंचाई परियोजना दमनगंगा नदी पर कार्यरत है । इस परियोजना के तहत् बना जलाशय गुजरात के वलसाड जिले में स्थापित है। यह गुजरात एवं दादर एवं नागर हवेली की संयुक्त परियोजना है ।
नोट : दमनगंगा नदी महाराष्ट्र एवं गुजरात से बहते हुए अरब सागर में गिरती है । |
⦿ गिरना सिंचाई परियोजना महाराष्ट्र के नासिक जिले में गिरना नदी पर स्थापित की गई है ।
⦿ पम्बा सिंचाई परियोजना केरल के पाम्बा नदी पर स्थित है ।
⦿ टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स उत्तराखंड के टिहरी के समीप भागीरथी तथा भिलंगाना नदी पर स्थापित है । यहाँ से सिंचाई, जल आपूर्ति तथा जल-विद्युत उत्पादन किया जाता है ।
⦿ इंदिरा गाँधी नहर को सतलज नदी से जल मिलता है । यह भारत की सबसे लंबी सिंचाई नहर है ।
⦿ सारण सिंचाई नहर एवं त्रिवेणी नहर गंडक नदी से जल प्राप्त करती है ।
⦿ राष्ट्रीय जल संभर परियोजना का क्रियान्वयन कृषि मंत्रालय द्वारा किया जाता है ।
⦿ भारत सरकार ने 1983 में राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद का गठन किया । प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष एवं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री इसके उपाध्यक्ष होते हैं । जल संसाधन राज्य मंत्री, संबद्ध केन्द्रीय मंत्री/राज्यमंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और संघ प्रदेशों के उपराज्यपाल / राज्यपाल इसके सदस्य होते हैं । जल संसाधन मंत्रालय का सचिव इस परिषद का सचिव होता है ।
मल्टी-स्टेज लिफ्ट सिंचाई स्कीम : कालेश्वरम तेलंगाना के जयशंकर भुपलपल्ली जिले के मेडीगड्डा में विश्व के सबसे बड़े मल्टी स्टेज लिफ्ट सिंचाई स्कीम ' कालेश्वरम ' का लोकार्पण तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 21 जून, 2019 को किया । इस प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित है - 1. कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्ट में 139 एमडब्ल्यू अधिकतम क्षमता वाले पंप का उपयोग किया गया है । विश्व में अभी तक इतनी क्षमता वाले पंप का उपयोग कहीं भी नहीं किया गया है । 2. विश्व के सबसे बड़े टनेल रूट 203 मी. का निर्माण किया गया है । 3. कालेश्वरम विश्व की अकेली एकमात्र ऐसी प्रोजेक्ट है जो प्रतिदिन 2 टीएमसी पानी लिफ्ट कर सकती है । 4. इस प्रोजेक्ट के जरिए 45 लाख एकड़ भूमि एवं हजारों गाँवों के पानी की जरूरत पूरी होगी । 5. पहली बार ऐसा हुआ है जब गोदावरी नदी का पानी कृषि भूमि को पानी की सप्लाई के लिए 92 मी. की ऊँचाई से फेज में लिफ्ट किया गया है जो 618 मी. ऊँचाई तक है । ( पेडीगड्डा एरिया में 92 मी. की ऊँचाई तथा कोन्डापोछम्मा सागर में सबसे अधिक 618 मी. की ऊँचाई ) 6. इस परियोजना से सबसे ज्यादा श्री राम सागर में 200 टीएमसी पानी का उपभोग होगा । जबकि सबसे कम अनंतगिरी में 3 टीएमसी पानी उपयोग में लाया जाएगा । |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ