भारत में खनिज
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत में खनिज की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat me khanij in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसलिए आज हम Bharat me khanij विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Minerals in india की जानकारी निम्नवत है ।
⦿ भारत में खनिजों के सर्वेक्षण, पूर्वेक्षण एवं अन्वेषण के कार्य जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ( मुख्यालय- कोलकाता ), भारतीय खान ब्यूरो ( मुख्यालय- नागपुर ) तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग ( मुख्यालय-देहरादून ), खनिज अन्वेषण निगम लि. ( मुख्यालय- नागपुर ), राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ( मुख्यालय- हैदराबाद ), राष्ट्रीय एल्युमिनियम कं लि. और विभिन्न राज्यों के खदान एवं भूविज्ञान विभाग करते हैं ।
⦿ धारवाड़ क्षेत्र धात्विक खनिजों में सर्वाधिक सम्पन्न है ।
⦿ भारत के शीर्ष पाँच खनिज उत्पादक राज्य क्रमशः ओडिशा, राजस्थान, आन्ध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड हैं ।
⦿ अपरिष्कृत पेट्रोलियम टरश्यरी युग की अवसादी शैलों में पाया जाता है ।
⦿ व्यवस्थित ढंग से तेल अन्वेषण और उत्पादन 1956 में तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की स्थापना के बाद प्रारंभ हुआ ।
⦿ भारत में शेल गैस के संसाधन कैम्बे बेसिन, कृष्णा गोदावरी बेसिन, कावेरी बेसिन एवं विध्यन बेसिन में पाए गए हैं ।
खनिज-पदार्थ | प्राप्ति-स्थल | विशेष-बिंदु |
---|---|---|
पेट्रोलियम | असम ( डिग्बोई, सूरमा घाटी ), गुजरात ( खम्भात, अंकलेश्वर ), महाराष्ट्र ( बॉम्बे हाई ) भारत में खनिज तेल के भंडार मुख्यतः अवसादी चट्टानों में पाये जाते हैं । भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम डिग्बोई में प्रारंभ किया गया । नोट: अंकलेश्वर में 1960 ई. में खोदे गए पहले कुएँ का नाम वसुधारा रखा गया था । | मुम्बई हाई की खोज 1973 ई. में हुई और यहाँ से तेल उत्पादन की शुरुआत ONGC के द्वारा 1976 ई. में हुई । यह मुम्बई से लगभग 176 किमी उत्तर-पश्चिम में खम्भात की खाड़ी में स्थित है । यहाँ तेल निकालने के लिए बने प्लेटफार्म का नाम सागर सम्राट है जो एक जलयान है, जिसे जापान से मंगाया गया है । इस समय देश में 21 परिष्करणशालाएँ यानी तेलशोधक कारखाना कार्य कर रही हैं, जिनमें से 17 सार्वजनिक क्षेत्र, 3 निजी क्षेत्र में तथा 1 संयुक्त क्षेत्र में है । |
लौह-अयस्क | ओडिशा ( सोनाई, क्योंझर, मयूरभंज ), झारखंड ( सिंहभूम, हजारीबाग, पलामू, धनबाद ), छत्तीसगढ़ ( बस्तर, दुर्ग, रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर ), मध्य प्रदेश ( जबलपुर ), कर्नाटक ( बेलारी, चिकमंगलुर, चीतल दुर्ग ), महाराष्ट्र ( रत्नागिरि, चांदा ), तमिलनाडु ( सलेम, तिरुचिरापल्ली ), गोवा । | विश्व में लौह-अयस्क के उत्पादन में भारत का चौथा स्थान है । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः चीन, ऑस्ट्रेलिया एवं ब्राजील है । कुल संचित भंडार की दृष्टि से भारत का विश्व में प्रथम स्थान है । भारत में लौह अयस्क के उत्पादन में पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः कर्नाटक, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा है । (चौथा-गोवा, पाँचवाँ-झारखंड ) |
मैंगनीज | ओडिशा ( सुन्दरगढ़, सम्बलपुर, बोलंगीर, क्योंझर, कालाहांडी, कोरापुट ), महाराष्ट्र ( नागपुर और भंडारा ), मध्य प्रदेश के ( बालाघाट, छिंदवाड़ा ), कर्नाटक ( शिमोगा, बेलारी, चित्रदुर्ग, बीजापुर ), आन्ध्र प्रदेश ( श्रीकाकुलम ), गुजरात ( पंचमहल, बड़ौदा ), झारखंड ( सिंहभूम ) एवं राजस्थान ( बांसवाड़ा ) | मैंगनीज के प्रमाणित भंडारों की दृष्टि से भारत का विश्व में जिम्बाब्वे के बाद दूसरा स्थान है । उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में पाँचवाँ स्थान है । ओडिशा भारत का ( 34% ) मैंगनीज पैदा करके प्रथम स्थान पर है । द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः महाराष्ट्र ( 25% ) एवं मध्य प्रदेश ( 21% ) का है । |
कोयला | झारखंड ( धनबाद, सिंहभूम, गिरिडीह ), पश्चिम बंगाल ( रानीगंज, आसनसोल ), छत्तीसगढ़ ( रायगढ़ ), ओडिशा ( दसगढ़ तथा तलचर ), असम ( माकूम, लखीमपुर ), महाराष्ट्र ( चांदा ), तेलंगाना ( सिंगरेनी ) , मेघालय, जम्मू-कश्मीर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश ( नामचिक, नामफुक ) | कोयले के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में तीसरा है । भारत में कोयले के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमशः हैं- झारखंड ( 40% ), छत्तीसगढ़, ओडिशा । एंथ्रासाइट सबसे उत्तम श्रेणी का कोयला है । कोयले को उद्योग की रोटी तथा काला सोना भी कहा जाता है । लिग्नाइट को भूरा कोयला कहा जाता है। |
ताँबा | झारखंड ( सिंहभूम, हजारीबाग ), राजस्थान ( खेतड़ी, झुंझुनू, भीलवाड़ा, अलवर एवं सिरोही ), महाराष्ट्र ( कोल्हापुर ), कर्नाटक ( चीतल दुर्ग, हासन, रायचूर ), मध्य प्रदेश ( बालाघाट ), आन्ध्रप्रदेश ( अग्नि गुण्डल ) | भारत में ताँबा के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमशः हैं- मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड । राजस्थान के जवारखान से जस्ते के साथ ताँबा भी निकाला जाता है । राजस्थान में ताँबा खनिज का सबसे बड़ा भंडार है । |
बॉक्साइट | ओडिशा, झारखंड ( कोडरमा, हजारीबाग ), बिहार ( गया एव मुंगेर ), महाराष्ट्र ( नागपुर, भण्डारा तथा रत्नागिरि ), राजस्थान ( अजमेर, शाहपुर ), आन्ध्र प्रदेश ( नेल्लोर ) | भारत बॉक्साइट में आत्मनिर्भर है । भारत में बॉक्साइट का उत्पादन सबसे अधिक ओडिशा ( कुल उत्पादन का 42% ) में होता है । ( दूसरा स्थान- गुजरात एवं तीसरा स्थान झारखंड ) |
अभ्रक | आन्ध्र प्रदेश ( नेल्लोर जिला ), झारखंड ( पलामू ), गुजरात ( खेड़ा ), मध्य प्रदेश ( कटनी, बालाघाट, जबलपुर ), छत्तीसगढ़ ( बिलासपुर ), राजस्थान | वर्तमान में आन्ध्र प्रदेश भारत का 72% से भी अधिक अभ्रक पैदा करता है । उत्पादन में दूसरा स्थान राजस्थान का है । |
सोना | कर्नाटक ( कोलार, उटी तथा हट्टी की खान ), आन्ध्र प्रदेश ( रामगिरि खान, अनन्तपुर ), तेलंगाना ( वारंगल ), तमिलनाडु ( नीलगिरि एवं सलेम ), झारखंड ( हीराबुदनी खान सिंहभूम ) |
देश की कुल स्वर्ण उत्पादन का 98% भाग अकेले कर्नाटक राज्य से प्राप्त किया जाता है । ( दूसरा स्थान-आन्ध्र प्रदेश ) |
हीरा | मध्यप्रदेश ( मझगावाँ खान, पन्ना जिला ) |
मझगावाँ ( पन्ना जिला ) खान 80 किमी. लंबाई में फैली है, जो उत्तर-पूर्व में पहारीखेरा से शुरू होकर दक्षिण-पश्चिम में मझगांव तक जाती है । यहां हीरा उत्खनन का कार्य भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ( National Mineral Development Corporation-NMDC ) द्वारा किया जा रहा है । |
जस्ता | राजस्थान ( उदयपुर ), ओडिशा, जम्मू-कश्मीर ( उत्पादन में द्वितीय स्थान ) | राजस्थान ( उत्पादन में प्रथम ) के जवारखान जस्ता उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है । |
यूरेनियम | झारखंड ( राँची, हजारीबाग, सिंहभूम ) | झारखंड प्रथम स्थान पर है । भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान जादूगोड़ा है । |
मैग्नेजाइट | उत्तराखण्ड, राजस्थान, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश | इसका सर्वाधिक भंडार 68% उत्तराखण्ड में है । |
चाँदी | राजस्थान ( जवार खान ), कर्नाटक ( चित्रदुर्ग, बेलारी ), आंध्र-प्रदेश ( कुडप्पा, गुण्टूर ), झारखंड ( संथालपरगना, सिंहभूम ) | चाँदी उत्पादन में राजस्थान प्रथम स्थान पर है । |
थोरियम पाइराइट्स | राजस्थान ( पाली, भीलवाड़ा ), केट्ल | विश्व का सबसे बड़ा थोरियम निर्माता देश भारत है । विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भंडार केरल में है । |
क्रोमाइट | झारखंड एवं ओडिशा | इसके उत्पादन में ओडिशा प्रथम स्थान पर है । |
टंगस्टन | राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक | इसके मुख्य भंडार देगाना ( राजस्थान ) में है । |
सीसा | झारखंड, राजस्थान | सीसा एवं जस्ता को जुड़वा खनिज भी कहा जाता है क्योंकि ये साथ-साथ ही पाए जाते हैं । सीसे का 50% भण्डार अकेले राजस्थान में पाया जाता है । |
लिग्नाइट | तमिलनाडु, राजस्थान | इसका सर्वाधिक भंडार तमिलनाडु में है । |
टिन | छत्तीसगढ़ | इसका लगभग सम्पूर्ण भंडार व उत्पादन छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में होता है । |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ