भारत की सामान्य जानकारी

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत की सामान्य जानकारी की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat ki samanya jankari in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसलिए आज हम Bharat ki samanya jankari विषय के बारे में बात करेंगे । निचे General information of India की जानकारी निम्नवत है ।

Bharat ki samanya jankari,General information of India,भारत की सामान्य जानकारी
General information of India

⦿ भारत उत्तरी गोलार्ध में 8°4 - 37°6 उत्तरी अक्षांश और 68°7 - 97°25 पूर्वी देशान्तर के बीच स्थित है ।

⦿ सम्पूर्ण भारत का अक्षांशीय विस्तार 6°4 - 37°6 उत्तरी अक्षांश के मध्य है ।

⦿ भारत का क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किमी है ।

⦿ क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत विश्व का 7वाँ सबसे बड़ा देश है जबकि जनसंख्या के दृष्टिकोण से यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है । क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े छह देश है -रूस , कनाडा , चीन , संयुक्त राज्य अमरीका , ब्राजील एवं आस्ट्रेलिया । ( 8वाँ सबसे बड़ा देश अर्जेंटीना )

⦿ भारत का क्षेत्रफल सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल का 2.42 % है , जबकि इसकी जनसंख्या समूर्ण विश्व की सनसंख्या का 17.5 % है । ( 2011 ई. की जनगणना के अनुसार )

⦿ जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के 8 बड़े देश है- चीन , भारत , संयुक्त राज्य अमेरिका , इंडोनेशिया , ब्राजील , पाकिस्तान , बांग्लादेश , रूस ।

⦿ भारत का उत्तर से दक्षिण में विस्तार 3 ,214 किमी. है व पूरब से पश्चिम में विस्तार 2,933 किमी. है ।

⦿ भारत की स्थल सीमा की लम्बाई 15,200 किमी. है । इसके तटीय भाग की लम्बाई 7516.6 किमी है परन्तु मुख्य भूमि से तटीय भाग लम्बाई 6100 किमी है ।

भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं की लम्बाई

देश लम्बाई ( किमी ) सीमा से संबद्ध भारतीय राज्य
बांग्लादेश 4,096.7 असम , मेघालय , मिजोरम , त्रिपुरा , पश्चिम बंगाल
चीन 3,488.0 जम्मू-कश्मीर , हिमांचल प्रदेश , उत्तराखंड , सिक्किम , अरुणांचल प्रदेश
पाकिस्तान 3,323.0 गुजरात ,राजस्थान , पंजाब , जम्मू कश्मीर
नेपाल 1,751.0 उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल , सिक्किम , उत्तराखंड
म्यांमार 1,643.0 अरुणांचल प्रदेश , नागालैंड , मिजोरम ,मणिपुर
भूटान 699.0 सिक्किम , असम , पश्चिम बंगाल , अरुणांचल प्रदेश
अफगानिस्तान 106.0 जम्मू-कश्मीर ( पाक-अधिकृत )
कुल 15,106.7

पड़ोसी देशों से लगा सबसे लम्बा संबद्ध राज्य

देश सबसे लम्बा संबद्ध राज्य
बांग्लादेश पश्चिम बंगाल
चीन जम्मू-कश्मीर
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर
नेपाल उत्तर प्रदेश
म्यांमार मिजोरम
भूटान असम
अफगानिस्तान जम्मू-कश्मीर

⦿ भारत के कुल 17 राज्य पड़ोसी देश की सीमा से जुड़ते है ।

⦿ भारत के जलीय सीमा या समुद्री सीमा संबद्ध 7 देश है - पाकिस्तान , मालदीव , श्रीलंका , बांग्लादेश , म्यांमार , थाईलैंड , इंडोनेशिया ।

⦿ भारत के जल एवं स्थल सीमा से जुड़े देश - बांग्लादेश , म्यांमार , और पाकिस्तान ।

⦿ भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु इन्दिरा प्वाइन्ट है । यह बृहद निकोबार द्वीप में स्थित है । पहले इसका नाम पिगमिलियन प्वाइन्ट था । यह भूमध्य रेखा से 876 किमी दूर है । भारत के सबसे उत्तरी बिंदु इन्दिरा कॉल जम्मू कश्मीर राज्य में है । पश्चिमी बिंदु सरक्रीक ( गुजरात ) व पूर्वी बिंदु वालांगू ( अरुणांचल प्रदेश ) में है ।

⦿ कोलाबा प्वाइन्ट मुंबई में , प्वाइन्ट कालीमेरे तमिलनाडु में एवं प्वाइन्ट पेड्रो जाफना ( श्रीलंका के उत्तर-पूर्व ) में है ।

⦿ भारत एवं चीन की सीमा रेखा को मैकमोहन रेखा कहते है । यह रेखा 1914 ई. में शिमला में निर्धारित थी ।

⦿ भारत और अफगानिस्तान बीच डुरण्ड रेखा है , जो 1896 ई. में सर डुरण्ड द्वारा निर्धारित की गई थी । अब यह रेखा पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच है ।

⦿ भारत एवं पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा है , जो 15 अगस्त 1947 ई. को सर सी. जे. रेडक्लिफ के द्वारा निर्धारित की गई थी ।

⦿ भारत एवं नेपाल मध्य काली नदी सीमा बनाती है ।

⦿ पटकाई की पहाड़ियाँ भारत को म्यान्मार से अलग करती है ।

⦿ दक्षिण में श्रीलंका भारत से पाक जलसंधि तथा मन्नार की खाड़ी द्वारा अलग होता है , पाक जलडमरू मध्य में ही राम सेतु स्थित है ।

⦿ श्रीलंका के बाद भारत का दूसरा निकटतम समुद्री पड़ोसी देश इंडोनेशिया है , जो निकोबार द्वीप समूह के अन्तिम द्वीप ग्रेट निकोबार के दक्षिण में स्थित हैं ।

⦿ भारत का मानक समय इलाहाबाद के निकट मिर्जापुर से गुजरने वाली 82½° पूर्वी देशान्तर रेखा को माना गया है , जो ग्रीनविच समय से 5½ घंटा आगे है । 82½° पूर्वी देशान्तर 5 राज्यों ( उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , ओडिशा , आन्ध्रप्रदेश ) से होकर गुजरता है ।

⦿ कर्क रेखा लगभग भारत के मध्य से गुजरती है । यह आठ राज्यों से होकर जाती है— राजस्थान , गुजरात , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड , पश्चिम बंगाल , त्रिपुरा एवं मिजोरम ।

⦿ पृथ्वी की चुम्बकीय विषुवत रेखा दक्षिण भारत में त्रिवेन्द्रम से गुजरती है ।

⦿ भारतीय उपमहाद्वीप में सम्मिलित देश हैं – भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , नेपाल व भूटान ।

⦿ सर्वाधिक राज्यों की सीमाओं से लगा राज्य उत्तर प्रदेश है । इसकी सीमा आठ राज्यों - उत्तराखण्ड , हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड एवं बिहार से लगी है । उत्तर प्रदेश की सीमा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से भी लगी हुई है ।

⦿ भारतीय राज्यों में गुजरात राज्य की तटरेखा सर्वाधिक लम्बी ( 1663 किमी . ) है । इसके बाद आन्ध्र प्रदेश की तटरेखा लम्बी है । भारत के 9 राज्य तटरेखा से लगे हैं । ये राज्य हैं- 1. गुजरात 2. महाराष्ट्र 3. गोवा 4. कर्नाटक 5. केरल 6. तमिलनाडु 7. आन्ध्र प्रदेश 8. ओडिशा 9. पश्चिम बंगाल ।

⦿ नेपाल के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाले राज्य हैं - उत्तराखंड , उत्तरप्रदेश , बिहार , पश्चिम बंगाल , एवं सिक्किम । बांग्लादेश के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाले राज्य हैं — पश्चिम बंगाल , असम , मेघालय , त्रिपुरा , एवं मिजोरम ।

⦿ पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों में नगालैंड , मणिपुर , अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम की सीमाएँ बांग्लादेश से नहीं मिलती हैं ।

⦿ पाकिस्तानी सीमा से लगे चार भारतीय राज्य हैं — जम्मू - कश्मीर ( 1222 km ) , राजस्थान ( 1179 km ) , गुजरात ( 506 km ) एवं पंजाब ( 425 km ) ।

⦿ अरुणाचल प्रदेश की सीमा पूर्व में म्यांमार से , पश्चिम में भूटान से एवं उत्तर में चीन से मिलती है ।

⦿ सिक्किम की सीमा नेपाल , भूटान और चीन से मिलती है ।

⦿ तीन ओर बांग्लादेश से घिरा राज्य त्रिपुरा है । केवल उत्तर - पूर्व में यह असम और मिजोरम से जुड़ा है ।

⦿ संकोश नदी असम एवं अरुणाचल प्रदेश के बीच सीमा बनाती है ।

⦿ यांग्याप दर्रे के पास ब्रह्मपुत्र नदी भारत में प्रवेश करती है ।

⦿ जोजिला दर्रे का निर्माण सिंधु नदी द्वारा , शिपकीला दर्रे का निर्माण सतलज नदी द्वारा एवं जैलेप्ला दर्रे का निर्माण तिस्ता नदी द्वारा हुआ है ।

⦿ जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में स्थित काराकोरम दर्रा भारत का सबसे ऊँचा दर्रा ( 5,624 मीटर ) है । यहाँ से चीन को जाने वाली एक सड़क बनाई गयी है ।

⦿ राष्ट्रीय राजमार्ग 1-ए लेह को जोजीला दर्रा होते हुए कश्मीर घाटी से जोड़ता है ।

⦿ बुर्जिल दर्रा श्रीनगर से गिलगित को जोड़ती है ।

⦿ बनिहाल दर्रे से जम्मू से श्रीनगर जाने का मार्ग गुजरता है । जवाहर सुरंग इसी में स्थित है ।

⦿ तुजू दर्रा ( मणिपुर ) भारत एवं म्यांमार को जोड़ता है ।

⦿ शिपकीला दर्रा शिमला से तिब्बत को जोड़ता है ।

⦿ जीवित जड़ पुल मेघालय में पाया जाता है ।

नोट: मेघालय के खासी जनजाति के लोग रबर ट्री नामक पौधों के जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जल - धारा के आर - पार सुदृढ़ पुलों में रूपांतरित कर देते हैं , जिसे जीवित जड़ पुल कहा जाता है । स्थानीय भाषा में इसे जिंग केंग इरों कहते हैं ।

⦿ तीन अर्द्ध चन्द्राकार समुद्र तट कन्याकुमारी में मिलते हैं ।

⦿ भारत में रामेश्वरम् के निकट धनुष्कोडी और श्रीलंका में तैलयामन्नार के बीच समुद्र में डूबी प्रवाल द्वीप की एक रेखा है जिसे आदम का पुल कहा जाता है ।

नोट: जाफना ( तमिलबहुल ) शेष श्रीलंका से एलिफैन्टा दर्रे द्वारा जुड़ा है ।

भारत के प्रमुख दर्रे

दर्रे राज्य
काराकोरम दर्रा जम्मू-कश्मीर
जोजिला दर्रा जम्मू-कश्मीर
पीरपंजाल दर्रा जम्मू-कश्मीर
बनिहाल दर्रा जम्मू-कश्मीर
बुर्जिल दर्रा जम्मू-कश्मीर
शिपकीला दर्रा हिमांचल प्रदेश
रोहतांग दर्रा हिमांचल प्रदेश
बड़ालाचा दर्रा हिमांचल प्रदेश
लिपुलेख दर्रा उत्तराखण्ड 
माना दर्रा उत्तराखण्ड
नीति दर्रा उत्तराखण्ड
नाथूला दर्रा सिक्किम
जैलेप्सा दर्रा सिक्किम
बोम्डिला दर्रा अरुणांचल प्रदेश
यांग्याप दर्रा अरुणांचल प्रदेश
दिफू दर्रा अरुणांचल प्रदेश
तुजु दर्रा मणिपुर

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।