भारत की प्रमुख झीलें

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत की प्रमुख झीलें की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat ki pramukh jhile in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसलिए आज हम Bharat ki pramukh jhile विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Major Lakes of India की जानकारी निम्नवत है ।

Bharat ki pramukh jhile,Major Lakes of India,भारत की प्रमुख झीलें
Major Lakes of India

⦿ भारत की सबसे बड़ी तटीय झील चिल्का झील ( ओडिशा ) है , जो खारे पानी की एक लैगून झील है । यहाँ नौसेना का प्रशिक्षण केन्द्र भी है । वर्षा ऋतु में चिल्का झील को दाया ( Daya ) और भार्गवी ( Bhargavi ) नदी से जल प्राप्त होता है । इस झील की लम्बाई 65 किमी. , चौड़ाई 8 से 20 किमी और गहराई लगभग 2 मीटर है ।

⦿ भारत में सबसे अधिक खारे पानी की झील सांभर झील ( क्षेत्रफल 230 किमी`.^{2}` ) राजस्थान में है ।

⦿ भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील वुलर झील ( क्षेत्रफल 160 किमी`.^{2}` ) जम्मू - कश्मीर में है । तुलबुल परियोजना इसी पर स्थित है ।

⦿ भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविन्द बल्लभ पन्त सागर है , जो रिहन्द नदी पर बनाए गए बांध से बना है ।

⦿ पहाड़ियों से घिरे अभिकेन्द्री अपवाह वाले विस्तृत समतल गर्त को बॉलसन ( Bolsons ) कहते हैं ।

झील सम्बंधित राज्य
डल  झील जम्मू-कश्मीर
वुलर झील जम्मू-कश्मीर
बैरीनाग झील जम्मू-कश्मीर
मानस बल झील जम्मू-कश्मीर
शेषनाग झील जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग झील जम्मू-कश्मीर
नागिन झील जम्मू-कश्मीर
सातताल झील उत्तराखण्ड
नैनीताल झील उत्तराखण्ड
राकसताल झील उत्तराखण्ड
मालाताल झील उत्तराखण्ड
देवताल झील उत्तराखण्ड
नौकुछियाताल उत्तराखण्ड
खुरपाताल उत्तराखण्ड
सांभर झील उत्तराखण्ड
राजसमंद झील राजस्थान
पिछौला झील राजस्थान
लुनकरनसर झील राजस्थान
जयसमंद झील राजस्थान
फतेहसागर झील राजस्थान
डीडवाना झील राजस्थान
लोकटक झील मणिपुर
पुलीकट झील तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश 
हुसैनसागर झील आन्ध्र प्रदेश
कोलेरु झील आन्ध्र प्रदेश
चिल्का झील ओडिशा
लोनार झील महाराष्ट्र
बेम्बानड झील केरल
अष्टमुदी झील केरल
पेरियार केरल
उमियम मेघालय

नोट : भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर ट्रस्ट ( Indian National Trust for Art and Culture Heritage INTACH ) ने जर्मनी की सहायता से 17 वीं शताब्दी के ऊँट कडाल पुल को पुनरुद्धार करने का फैसला किया है ।

⦿ ऊँट कडाल पुल डल झील के बीच में स्थित है और इसका अधिकांश भाग निशात बाग से दिखाई पड़ता है ।

⦿ चौरस सतह तथा अनप्रवाहित द्रोणी वाली छोटी झीलों को प्लाया ( Playas ) कहते हैं । इसमें वर्षा का पानी जमा होता है , जल्दी ही भाप बन कर उड़ जाता है । अधिक नमक वाली प्लाया को सैलिनास कहते हैं । प्लाया को अरब रेगिस्तान में खबारी तथा ममलाहा तथा सहारा में शिट्ट कहते हैं ।

⦿ सांभरडीडवाना झील थार मरुस्थल के पूर्वी सिरे पर खारे पानी की झील है । सांभर झील बॉलसन का , डीडवाना झील प्लाया का उदाहरण है ।

⦿ भारत में सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित झील चोलामू झील ( Cholamu Lake ) ( सिक्किम ) है । तीस्ता नदी का उद्गम यहीं से होता है ।

⦿ महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले में स्थित लोनार झील ज्वालामुखी उद्गार से बनी झील है ।

⦿ उकाई ( गुजरात ) ताप्ती नदी पर स्थित मानवनिर्मित झील है ।

⦿ राणाप्रताप सागर व जवाहर सागर ( राजस्थान ) एवं गांधी सागर ( मध्य प्रदेश ) चंबल नदी पर स्थित झीलें हैं ।

⦿ नागार्जुन सागर ( नालगोंडा जिला तेलंगाना तथा गुंटर जिला आन्ध्रप्रदेश ) कृष्णा नदी पर , निजामसागर ( तेलंगाना ) मंजरा नदी पर एवं तुंगभद्रा ( कर्नाटक ) तुंगभद्रा नदी पर मानव निर्मित झील है ।

⦿ लोकटक झील ( मणिपुर ) पूर्वोत्तर भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है । इस झील में केबुललामजाओं नाम का तैरता हुआ राष्ट्रीय पार्क है ।

⦿ हुसैनसागर झील हैदराबाद व सिकंदराबाद के मध्य स्थित है ।

⦿ पश्चिमी तट पर स्थित बेम्बानद झील ( केरल ) एक लैगून झील है । इसी झील में वेलिंगटन द्वीप है जहाँ पर राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिताएँ होती हैं । भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH - 47A वेलिंगटन द्वीप पर ही है ।

⦿ पूर्वी तट पर स्थित पुलीकट झील भारत की दूसरी सबसे बड़ी लैगून झील है । इसका 84 % भाग आन्ध्र प्रदेश में एवं 16 % भाग तमिलनाडु में पड़ता है । बैरियर टापू जिसका नाम श्रीहरिकोटा है , इसे बंगाल की खाड़ी से अलग करता है । श्रीहरिकोटा द्वीप पर सतीश धवन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र है ।

⦿ पुलीकट झील के जल का मुख्य स्रोत अरानी ( Arani ) , कालंजी ( Kalangi ) एवं स्वर्णमुखी ( Swarnamukhi ) नदियाँ हैं ।

⦿ बकिंघम नहर , पुलीकट झील के पश्चिमी हिस्से में है ।

⦿ पुलीकट झील के आन्ध्र प्रदेश ( नालौर जिला ) वाले हिस्से में 1976 ई. में एवं तमिलनाडु [ तिरुवलुर ( Thiruvallur ) जिला ] वाले हिस्से में 1980 ई. में एक पक्षी अभयारण्य स्थापित किया गया ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।