विश्व के भू-आवेष्ठित देश

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप विश्व के भू-आवेष्ठित देश की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vishv ke bhu aveshthit desh in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Vishv ke sthalrudh desh विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Landlocked countries of the world की जानकारी निम्नवत है ।

Vishv ke bhu aveshthit desh,Landlocked countries of the world,विश्व के भू-आवेष्ठित देश
Landlocked countries of the world

⦿ भू-आवेष्ठित देश वह देश है , जिसमे समुद्री तट रेखा नहीं पायी जाती है । ये देश चारो ओर से अन्य देशों की भौगोलिक सीमाओँ से घिरे रहते है । विश्व में कुल 43 देश भू-आवेष्ठित है ।

⦿ विश्व में ऐसे 4 देश ( कोसोवो , नागोर्नो-काराबाख, दक्षिण ऑस्सेतिया, ट्रांसनिस्ट्रिया ) भी है जो अन्य देशो द्वारा एक देश की मान्यता न दिए जाने के कारण विवादित क्षेत्र के रूप में जाने जाते है परन्तु यह चारो देश भू-आवेष्ठित देश की श्रेणी में आते है ।

महाद्वीप देश
एशिया अफगानिस्तान , नेपाल , मंगोलिया , लाओस , अजरबैजान , उज्बेकिस्तान , तुर्कमेनिस्तान , भूटान , कजाकिस्तान , किर्गिस्तान , तजाकिस्तान
यूरोप आस्ट्रिया , चेक गणराज्य , स्लोवाकिया , लक्जमबर्ग , स्विटजरलैंड , हंगरी ,मेसीडोनिया , सर्बिया , वेटिकन सिटी , आर्मीनिया , बेलारूस , अंडोरा , माल्डोवा , लिक्टेन्स्टाइन , सैन मरीनो
अफ्रीका बोत्स्वाना , बुरूण्डी , चाड , लेसोथो , मलावी , माली , नाइजर , जिम्बाब्वे ( दक्षिण रोडेशिया ) , स्वाजीलैंड , युगांडा , जाम्बिया ( उत्तरी रोडेशिया ) , बुरकिना फासो ( अपर बोल्टा ) , रवांडा , केन्द्रीय अफ्रीकी गणराज्य , इथियोपिया
दक्षिणी अमेरिका बोलीविया , पराग्वे

⦿ सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित देश कजाकिस्तान है ।

⦿ भू-आवेष्ठित देशो में दो ऐसे देश है जो दोहरे भू-आवेष्ठित है । अर्थात ये देश चारो ओर से उन देशो से घिरे है जो स्वयं भी भू-आवेष्ठित है । इन देशो के नाम है- लिक्टेन्स्टाइन एवं उज्बेकिस्तान

⦿ उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीपों के अंदर कोई भू-आवेष्ठित देश नहीं है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।