प्रत्यास्थता

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप प्रत्यास्थता की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Pratyasthata in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसलिए आज हम Pratyasthata विषय के बारे में बात करेंगे। निचे Elasticity की जानकारी निम्नवत है।

Pratyasthata,Elasticity,प्रत्यास्थता
Elasticity

⦿ प्रत्यास्थता (Elasticity): प्रत्यास्थता पदार्थ का वह गुण है जिसके कारण वस्तु, उस पर लगाये गये बाह्य बल से उत्पन्न किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करती है तथा जैसे ही बल हटा लिया जाता है, वह अपनी पूर्व अवस्था में वापस आ जाती है।

⦿ प्रत्यास्थता की सीमा (Elastic limit): विरूपक बल के परिमाण की वह सीमा जिससे कम बल लगाने पर पदार्थ में प्रत्यास्थता का गुण बना रहता है तथा जिससे अधिक बल लगाने पर पदार्थ का प्रत्यास्थता का गुण समाप्त हो जाता है, प्रत्यास्थता की सीमा कहलाती है।

⦿ विकृति (Strain): किसी तार पर विरूपक बल लगाने पर उसकी प्रारंभिक लम्बाई L में वृद्धि l होती है, तो l/L को विकृति कहते हैं।

⦿ प्रतिबल (Stress): प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगाये गये बल को प्रतिबल कहते हैं।

⦿ प्रत्यास्थता का यंग मापांक (Young's Modulus of Elasticity): प्रतिबल और विकृति के अनुपात को तार के पदार्थ की प्रत्यास्थता का यंग मापांक कहते हैं।

⦿ हुक का नियम (Hooke's Law): प्रत्यास्थता की सीमा में किसी वस्तु में उत्पन्न विकृति उस पर लगाये गये प्रतिबल के अनुक्रमानुपाती होती है। अर्थात -
प्रतिबल ∝ विकृति
प्रतिबल = E विकृति
( जहाँ E एक अनुपातिक नियतांक है जिसे प्रत्यास्थता का गुणांक कहते हैं )
E = प्रतिबल/विकृति

⦿ प्रत्यास्थता गुणांक (E) का मान भिन्न-भिन्न पदार्थों के लिए भिन्न भिन्न होता है। इसका SI मात्रक न्यूटन / मी`.^{2}` होता है, जिसे पास्कल कहते हैं।

यंग का प्रत्यास्थता गुणांक, (Y)

⦿ यदि विकृति अनुदैर्घ्य है, तो प्रत्यास्थता गुणांक को यंग प्रत्यास्थता गुणांक कहते हैं।
Y = अनुदैर्घ्य प्रतिबल/अनुदैर्घ्य विकृति

⦿ यदि विकृति आयतन में हो, तो उसे आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (K) कहते हैं। अपरूपण विकृति (shear) के लिए इसे दृढ़ता गुणांक (η) कहते हैं।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे।