मात्रक

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्यआप मात्रक की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Matrak in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसलिए आज हम Matrak विषय के बारे में बात करेंगे। निचे Units की जानकारी निम्नवत है।

Matrak,Units,मात्रक
Units

भौतिकी प्राकृतिक विज्ञान की वह शाखा है जिसमें द्रव्य (matter) तथा ऊर्जा (energy) और उसकी परस्पर क्रियाओं का अध्ययन होता है। भौतिकी प्राकृतिक जगत का मूल विज्ञान है, क्योंकि विज्ञान की अन्य शाखाओं का विकास भौतिकी के ज्ञान पर बहुत हद तक निर्भर करता है।

⦿ मात्रक (Unit): किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते हैं।

⦿ मात्रक दो प्रकार के होते हैं— मूल मात्रक (fundamental unit) एवं व्युत्पन्न मात्रक (derived unit)।

⦿ S.I. पद्धति में मूल मात्रक की संख्या सात हैं, जिसे नीचे की सारणी में दिया गया है—

भौतिक राशि S.I. के मूल मात्रक संकेत
लम्बाई मीटर ( metre ) m ( मी )
द्रव्यमान किलोग्राम ( kilogram ) kg ( किग्रा )
समय सेकण्ड ( second ) s ( से )
ताप केल्विन ( kelvin ) K ( के )
विद्युत-धारा एम्पियर ( ampere ) A ( ऐ )
ज्योति-तीव्रता कैण्डेला ( candela ) cd ( कैण्ड )
पदार्थ का परिमाण मोल ( mole ) mol ( मोल )
S.I. के सम्पूरक मूल मात्रक
समतल कोण रेडियन rad ( रेड )
घन कोण स्टेरेडियन sr
S.I. के कुछ पुराने मात्रकों के नये नाम और संकेत
ताप डिग्री सेण्टीग्रेट, °C (पुराना ) डिग्री सेल्सियस, °C ( नया )
आवृत्ति कम्पन प्रति सेकण्ड, cps ( पुराना ) हर्ट्ज, Hz ( नया )
ज्योति-तीव्रता कैण्डिल शक्ति, C.P. ( पुराना ) कैण्डेला, cd ( नया )

⦿ वे सभी मात्रक, जो मूल मात्रकों की सहायता से व्यक्त किये जाते हैं, व्युत्पन्न मात्रक कहलाते हैं।

⦿ बहुत लम्बी दूरियों को मापने के लिए प्रकाशवर्ष का प्रयोग किया जाता है अर्थात् प्रकाशवर्ष दूरी का मात्रक है।

1 प्रकाशवर्ष = 9.46 × `10^{15}` मीटर

⦿ दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है।

1 पारसेक = 3.26 प्रकाशवर्ष = 3.08 × `10^{16}` मीटर

⦿ बल की C.G.S. पद्धति में मात्रक डाइन है एवं S. I. पद्धति में मात्रक न्यूटन है।

1 न्यूटन = `10^{5}` डाइन

⦿ कार्य की C.G.S. पद्धति में मात्रक अर्ग है एवं S. I. पद्धति में मात्रक जूल है।

1 जूल = `10^{7}` अर्ग

⦿ दस की विभिन्न घातों के प्रतीक (Symbols for various powers of 10): भौतिकी में बहुत छोटी और बहुत बड़ी राशियों के मानों को दस का घात के रूप में व्यक्त किया जाता है। 10 का कुछ घातों को विशेष नाम तथा संकेत दिये गये हैं जिसे नीचे दी गई सारणी में दिया गया है

दस का घात पूर्व प्रत्यय प्रतीक
`10^{18}` एक्सा E
`10^{15}` पेटा P
`10^{12}` टेरा T
`10^{9}` गीगा G
`10^{6}` मेगा M
`10^{3}` किलो k
`10^{2}` हेक्टो h
`10^{1}` डेका da
`10^{-18}` एटो a
`10^{-15}` फेम्टो f
`10^{-12}` पीको p
`10^{-9}` नैनो n
`10^{-6}` माइक्रो μ
`10^{-3}` मिली m
`10^{-2}` सेण्टी c
`10^{-1}` डेसी d

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।