औद्योगिक क्रांति

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप औद्योगिक क्रांति की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Audyogik Kranti in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Audyogik Kranti विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Industrial Revolution की जानकारी निम्नवत है ।

Audyogik Kranti,Industrial Revolution,औद्योगिक क्रांति
Audyogik Kranti

⦿ औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैंड में हुई , क्योंकि इंग्लैंड के पास उपनिवेशों के कारण कच्चे माल और पूँजी की अधिकता थी ।

⦿ इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत सूती कपड़ा उद्योग से हुई ।

⦿ सबसे पहले स्कॉटलैंड के मैकेडम नामक व्यक्तियों ने पक्की सड़कें बनाने की विधि निकाली ।

⦿ 1761 ई . में ब्रिंडले नामक इंजीनियर ने मैनचेस्टर से वर्सले तक नहर बनायी ।

⦿ 1814 ई . में जॉर्ज स्टीफेंसन ने पहला भाप से चलने वाला रेल इंजन रॉकेट बनाया ।

⦿ औद्योगिक क्रांति की दौड़ में जर्मनी इंग्लैंड का प्रतिद्वन्द्वी था ।

औद्योगिक क्रांति  के हुए अविष्कार
आविष्कार आविष्कारक वर्ष
तेज चलने वाला शटल जॉन 1733 ई
स्पिनिंग जेनी जेम्स हारग्रीव्ज 1765 ई
स्पिनिंग जेनी ( पानी की शक्ति से चालित ) रिचार्ड आर्कराइट 1767 ई
स्पिनिंग म्यूल क्राम्प्टन 1776 ई
घोड़ा द्वारा चलाये जानेवाला करघा कार्ट राइट ----
सेफ्टी लैम्प हम्फ्री डेवी 1815 ई

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।